फरीदाबाद: पटरी से उतरी रेलवे की मेंटेनेंस ट्रेन, घण्टों बाधित रही ट्रेनें
फरीदाबाद, 15 फरवरी (हि.स.)। गुरुवार को न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के पास मेंटेनेंस की गाड़ी अचानक से पटरी से उतर गई। इसके चलते असावटी रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाली सभी लोकल ट्रेनों को असावटी रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। रेल यात्रियों को इससे कई घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह 5 बजे न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान डाउन लाइन दिल्ली की तरफ जाने वाली लाइन पर मेंटेनेंस गाड़ी का एयर प्रेशर पाइप फट गया। इसके चलते मेंटेनेंस गाड़ी पटरी से उतर गई। गाड़ी के पटरी से उतरने के चलते असावटी रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाली सभी लोकल गाडिय़ों को असावटी रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। सुबह काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हुई। रेलवे स्टेशन असावटी पर दैनिक यात्रियों ने काफी इंतजार किया कि जल्दी ट्रेनों को सुचारु रूप से चालू कर दिया जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे लोगों तक यह बात पहुंच गई कि अभी मेंटेनेंस का काम आगे चल रहा है। मेंटेनेंस गाड़ी रेलवे पटरी से उतर गई है। इसके चलते लोकल ट्रेनों को रोका गया है और उन्हें शुरू करने में काफी समय लगेगा।
इसके बाद ऑफिस और फैक्ट्री को जाने वाले दैनिक यात्री पैदल ही रेलवे ट्रैक के रास्ते बल्लभगढ़ न्यू टाउन और ओल्ड रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। बता दें की सुबह 5 बजे रेलवे ट्रैक से उतरी मेंटेनेंस गाड़ी को पटरी पर लाने में लगभग रेलवे विभाग के मेंटेनेंस कर्मचारियों को 6 घंटे कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इसके बाद लगभग सुबह 11 बजे फिर से बाधित रेलवे ट्रैक को सभी लोकल गाडिय़ों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। अभी भी रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस का काम जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव