फरीदाबाद : ‘आप्रेशन स्माइल’ के तहत आठ बच्चों का किया रेस्क्यू
फरीदाबाद, 25 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘आप्रेशन स्माइल’ के तहत अब तक भीख मांगने वाले दर्जनों बच्चों का रेस्क्यू कर उनके जीवन को सही दिशा देने का काम किया गया है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपराध शाखा कैट की टीम ने गुरुवार को आठ नाबालिग बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ‘आप्रेशन स्माइल’ के तहत कार्य करते हुए अपराध शाखा कैट ने थाना सेंट्रल एरिया से 8 नाबालिक बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है। सभी बच्चों की उम्र 08 से 14 वर्ष के है। सभी बच्चों से उनका नाम, पता पूछकर उनके परिजनों को बुलाया गया। भीख मांगने वाले नाबालिक बच्चो व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग कराई गई। चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति फरीदाबाद ने उपरोक्त बच्चों के परिजनों को हिदायत देकर बच्चों के माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हुए 6 बच्चों को सकुशल उनके परिजनों हवाले किया और 2 बच्चों को बाल कल्याण भवन भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA