फरीदाबाद: अधिवक्ता ओपी शर्मा ने लगाए कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप पर गंभीर आरोप

 


फरीदाबाद, 17 मई (हि.स.)। बार कांउसिल पंजाब व हरियाणा के पूर्व वाइस चेयरमैन ओ.पी. शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप पर करोड़ों की शामलात जमीन पर कब्जा करने, कोर्ट परिसर में गोली चलवाने तथा लोगों की रकम ऐंठने के गंभीर आरोप लगाए है। शुक्रवार को यहां प्रेस वार्ता के दौरान ओपी शर्मा ने कहा कि महेन्द्र प्रताप ने पहाडी पर नाजायज बैक्वेंट हॉल करवाकर करोडों की शामलात की जमीन पर कब्जा कर किया। उन्होंने यहां तक कि अपनी सगी भतीजी की जायदाद की लूट खसोट करके बडे-बडे शर्मनाक कांड किए हैं।

उन्होंने बताया कि सन 2006 में कोर्ट परिसर में इस के भतीजे को गोली क्या लगी इसने सारे हथकन्डे अपनाकर लगभग 25 ब्राह्मण वकीलो पर झूठा केस बनवाया व चार की सजा कराई फिर अपनी छवि उज्जवल बनाने के लिए सितम्बर 2020 में एक पंचायत करने का इतना जबरदस्त नाटक किया की अच्छे-अच्छे तजुर्बेकार नाटककार भी मुंह में उंगली दबा लें। ओ.पी शर्मा ने बताया गोली काण्ड के तुरन्त बाद जिला ब्राह्मण सभा बल्लबगढ में सारे हरियाणा के ब्राह्मणो की एक सभा हुई जिसमें महेन्द्र प्रताप के उक्त कृत्य की भत्र्सना करते हुए इसका सामाजिक बहिष्कार का एलान किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पीयूष ग्रूप के डायरेक्टर अनिल गोयल को बहला फुसलाकर जनता के पैसे जो अनिल गोयल ने इकटठे किये थे, से अपनी जमीन पर पीयूष महेन्द्रा माल बनवा लिया और अनिल के स्वर्ग सिधारने पर मॉल में लगे जनता के पैसे हड़पने शुरू कर दिए। इसके अलावा गरीब किसानों की सैनिक कॉलोनी सैक्टर 49, फरीदाबाद की जमीन को पीडीसी चैकों पर रजिस्ट्री कराकर टीडीआई को अरबों रूपयो में बेच दी। किसान चैको की रकम के लिए चक्कर काट रहे हैं। एसओ टेक कम्पनी के साथ किसानों का कोलोबोरेशन एग्रीमेन्ट लगभग 15 साल पहले करा दिया जिसकी रकम के लिए किसान अब भी विजय प्रताप के चक्कर काट रहे है। ओपी शर्मा ने फरीदाबाद व पलवल के मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान न करे बल्कि स्वच्छ व ईमानदारी छवि के उम्मीदवार को समर्थन दें।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव