फरीदाबाद : कार में ऑनलाइन जुआ खिलाते एक आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। कार में ऑनलाइन जुआ खिलाते एक आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 17 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, 42 हजार नगद तथा वारदात में प्रयोग स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार उर्फ भोला (40) डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है।
आरोपी को अपराध शाखा टीम मुख्य सिपाही खालिद, प्रदीप सिपाही प्रवीन और विक्रांत ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पांच नंबर रेलवे रोड से स्विफ्ट गाड़ी में ऑनलाइन जुआ खिलाते हुए काबू किया है। आरोपी से मौके पर दो मोबाइल फोन 42000 नगद बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी जुआ खिलाने के दो मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन