स्वच्छता स्थिति का जायजा लेने के लिए निगमायुक्त ने किया दौरा
फरीदाबाद, 17 नवम्बर (हि.स.)। निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद की स्वच्छता स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को स्वयं अनेक स्थानों पर जाकर मुआयना किया। निगमायुक्त ने आज बडख़ल चौक, सैक्टर-19, सैक्टर-28, सैक्टर-37 डिवाईडिंग रोड़, बायपास रोड, सैक्टर-16 व 17 में स्वच्छता स्थिति का निरीक्षण किया।
जहाँ-जहाँ गंदगी के ढेर मिले वहाँ संबंधित अधिकारियों को तुरन्त आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये। निगमायुक्त ने मौके पर आम-जन की शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए सीवर, पानी व सडक़ की समस्याओं का जल्दी से निवारण करने के आदेश दिये। निगमायुक्त ने लोगो से अनुरोध किया है कि वह कूड़े को सही प्रकार से निस्तारण हेतु केवल ईकोग्रीन की गाडियों में ही गीला व सूखा कूडा अलग-अलग करके डाले।
प्राईवेट रेहड़ी/गाड़ी वालो को कूड़ा ना दे क्योकि यह प्राईवेट कूड़ा उठाने वाले कूड़ा का सही प्रकार से निष्पादन नही कर पाते जिसकी वजह से शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लग जाता है। निगमायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि वे हमारे शहर फरीदाबाद को स्वच्छ एवं हरित बनाने में अपना सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज