पुजारी के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा:मूलचंद शर्मा

 


कैबिनेट मंत्री ने जाना रवि भगत का हालचाल

फरीदाबाद, 30 जून (हि.स.)। फरीदाबाद में स्थित जनता कॉलोनी में घर के बाहर सोए हुए बीजेपी के कार्यकर्ता और काली जनता कॉलोनी में मंदिर के पुजारी रवि भगत की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। उन पर रात को सोते हुए कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था। इस बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को अस्पताल में पहुंच कर घायल रवि भगत का हाल जाना और उनके परिवार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है।

एक-एक आरोपी को उठाकर जेल में डाला जाएगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि लंबे ऑपरेशन के बाद अभी रवि भगत आइसीयू में उपचाराधीन है। शर्मा ने कहा जिला हो या प्रदेश किसी के साथ भी ऐसी वारदात करने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। 28 जून की रात भाजपा कार्यकर्ता और मंदिर के पुजारी रवि भगत पर चार बदमाशों ने चाकू और नुकीली चीज से हमला कर दिया था। रवि की पत्नी पुष्प कश्यप द्वारा शोर मचाने पर आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गए थे। इसके बाद से रवि भगत को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रवि भगत की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। फिलहाल रवि भगत का आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं सारन थाना पुलिस ने हमला करने वाले मेहताब, गोलू, इकबाल, साजिद व गोलू वाधवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज