फरीदाबाद के मिथुन ने बनाया 75 किलो का राम मंदिर
फरीदाबाद से लेकर जाएंगे अयोध्या, विराजमान करवाएंगे श्री राम की मूर्ति
फरीदाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद के सेक्टर-30 के रहने वाले मिथुन ने लकडिय़ों से 75 किलो का राम मंदिर बनाया है, जिनकी लम्बाई लगभग 5 फीट है। इस मंदिर को तैयार करने में लगभग बीस दिन का समय लगा है। मिथुन इस मंदिर को फरीदाबाद से अयोध्या लेकर जाएंगे और वहां पर श्रीराम की मूर्ति इस मंदिर में स्थापित करके वापस फरीदाबाद की ओर रूख करेंगे। उन्हें इस मंदिर का बनाकर बहुत खुशी हुई है।
उनका कहना है कि जब भी वह निराश होते हैं, तो वह किसी भी तीर्थ स्थान पर निकल जाते हैं, जिससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है, इस खुशी में मिथुन ने अपने घर पर एक राम मंदिर का मॉडल बनाकर अयोध्या जाने के लिए तैयार किया है। मिथुन आज अपनी बाइक पर राम मंदिर का मॉडल लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे। मिथुन के घर के आसपास के रहने वाले लोग भी मिथुन के इस कार्य से प्रसन्न है।
लोगों ने मिथुन से अयोध्या से रामलला का प्रसाद लाने के लिए भी कहा है। इनका कहना है कि राम मंदिर को लेकर लोग बेहद खुश है और सब लोग राम के जयघोष कर रहे है वहीं उन्होंने भी 75 किलो का राम मंदिर बनाया है, जिसकी हाइट लगभग पांच फीट है, जिसको लेकर वे आज अयोध्या जाएंगे और प्राण प्रतिष्ठा के बाद उस मंदिर में राम लला को विराजमान करवाकर वापस लौटेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव