फरीदाबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में एनआईटी पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल (24) कपिल उर्फ शैंकी (20) तथा सौरभ (24) का नाम शामिल है।
इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल हैं, जिसने 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। 30 जून को एनआईटी थाने में पोक्सो की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी अनिल अपने दो साथियों कपिल और सौरभ के साथ मिलकर लडक़ी को पलवल से फरीदाबाद लाया था। जहां अनिल ने ओयो होटल में ले जाकर नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। लडक़ी की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई जिसमें वारदात के मुख्य आरोपी अनिल को 11 जुलाई तथा आरोपी कपिल व सौरभ को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि पीडि़त लडक़ी पलवल की रहने वाली है। वह सेक्टर 7 थाना एरिया में स्थित अपने मामा के यहां रहती थी। आरोपी भी वहीं पास में ही रहते थे। करीब 2 साल पहले आरोपी अनिल ने लडक़ी से दोस्ती कर ली। लडक़ी के मामा को पता चला तो वह लडक़ी को पलवल उसके घर छोड़ आया।
27 जून को आरोपी अनिल अपने दोनों दोस्तों के साथ लडक़ी को लेकर फरीदाबाद आया। जहां उसने एनआईटी एरिया में स्थित ओयो होटल में ले जाकर लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA