फरीदाबाद : नहर से बरामद हुए नाबालिग लडक़ी का शव

 


फरीदाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। दो दिन पहले नहर में कूदी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के शव को शुक्रवार पुलिस ने प्रतापगढ़ पुल के पास से बरामद किया है। पुलिस ने लड़की के परिजनों को बुलाकर पहचान करवाई, उसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया गया। शुक्रवार को चौकी प्रभारी मनोज कुमार, ईएसआई कन्हैया, एएसआई देवेंद्र, हवलदार सोनू की टीम ने शव बरामद किया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लड़की अपने परिवार के साथ सेक्टर 8 चौकी एरिया में गुडगांव कैनाल के पास बनी झुग्गियों में रहती थी। उसके पिता मजदूरी करते हैं, उन्होंने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था, जिस पर लड़की नाराज थी। घटना 27/28 मार्च रात करीब 11 बजे की है, जब उसने नहर में छलांग लगा दी थी। पुलिस की ईआरवी टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। लड़की की तलाश करने का प्रयास किया गया, परंतु वह नहीं मिल पाई। एसीपी बल्लभगढ़ विनोद कुमार, थाना सेक्टर 8 व पुलिस चौकी सेक्टर 8 प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। दो दिन से फरीदाबाद पुलिस और एचडीआरफ की टीम द्वारा लड़की की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव