सरकार ने पिछले नौ वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन का काम किया : बनवारी लाल
फरीदाबाद, 04 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा सरकार के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार गरीब के साथ है और हर वर्ग की भलाई के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। सरकार ने प्रदेश में पिछले नौ वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है।
मंत्री डॉ. बनवारी लाल शनिवार को फरीदाबाद जिला में पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव अटाली, हीरापुर, जवा और सागरपुर गांव में जन संवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में सरकार के नुमाइंदे जनता के बीच जाकर जन संवाद कार्यक्रमों के जरिये लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
जन संवाद कार्यक्रमों में एसडीएम बल्लबगढ त्रिलोक चंद, डीसीपी राजेश कुमार, बीजेपी प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, तहसीलदार भुमिका लाम्बा, बीडीपीओ अजीत सिंह, चेयरमैन पंचायत समिति चन्द्र पाल, सरपंच नफेसिह, सरपंच प्रीति रानी सहित सभी विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र