फरीदाबाद: शादी समारोह के दौरान लगी मैरिज पैलेस में लगी आग, मची भगदड़
फरीदाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। शादी समारोह के दौरान मैरिज पैलेस में आग लग गई, जिससे सूरजकुंड रोड स्थित द पैलेस मैरिल हाल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। मैरिज पैलेस में आग लगने से वहां हड़कम्प मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया। इसमें किसी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा।
इस दौरान कुछ बाराती आग का वीडियो बनाने लगे, जिसको लेकर वहां बारातियों में आपस में भी बहस होती रही। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 11 बजे मैरिल पैलेस में शादी चल रही थी, इस दौरान अंदर खाना भी चल रहा था और बाराती डांस कर रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने खुशी में पटाखे जलाने शुरू कर दिए और इन्हीं में से किसी पटाखे की चिंगारी निकली और मैरिज हॉल में जा पहुंची, जिससे मैरिज हॉल में आग लग गई।
यह मैरिज पैलेस आर्टिफिशियल तरीके से बनवाया गया था, इसमें ज्यादा सीमेंट या ईटें आदि का इस्तेमाल नहीं हुआ है, जिस वजह से आग तेजी से फैली और चंद मिनटों में पूरा पैलेस जल गया। हालांकि फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। इस मामले में अंखीर चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली उन्होंने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आग बुझाई गई। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज