फरीदाबाद: चार वर्ष से लापता व्यक्ति को क्राइम ब्रांच कैट टीम ने ढूंढा

 


फरीदाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। आप्रेशन मुस्कान के तहत क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 4 वर्ष से लापता युवक को तलाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सोमवार को बताया कि वर्ष नवंबर 2019 में युवक के परिजनों ने ओल्ड थाने में शिकायत दी थी।

शिकायत में उन्होंने बताया कि वह 21 अक्टूबर 2019 से लापता है और उसे उन्होंने उसे तलाश करने की बहुत कोशिश की परंतु, उन्हें उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि आसपास के एरिया में हर जगह तलाश की तथा अपने सगे संबंधियों से भी इसके बारे में पूछताछ की परंतु उन्हें इसकी कोई खबर नहीं मिली। थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक की तलाश के लिए टीम गठित करके आसपास के एरिया में भेजा गया और सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी के आधार पर युवक की तलाश की गई परंतु उसके उसका कोई सुराग नहीं लगा।

क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सूत्रों की सूचना के आधार पर युवक के फरीदाबाद काम्पलेक्स एरिया में पता लगाया और उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में करने पर उसने बताया कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गया था। युवक को समझा बुझाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया, जिस पर उसके परिजनों ने क्राइम ब्रांच कैट का धन्यवाद किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव