फरीदाबाद: इंडिया गठबंधन को जिताएगी जनता: महेंद्र प्रताप
एनआईटी के 28 गांवों ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन
फरीदाबाद, 1 मई (हि.स.)। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह को बुधवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के 28 गावों के लोगों ने एकजुट हो पाली गांव में आयोजित विशााल जनसभा में अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। महेंद्र प्रताप ने भावुक हो जनता का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि चुनावी शुरूआत में ही इतना अपार प्यार व स्नेह देकर मेरे दिल को जीत लिया है और वह भी विश्वास दिलाते हैं कि सांसद बनने के बाद एनआईटी क्षेत्र में समानता के साथ हर वर्ग के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में अब बदलाव की हवा शुरू हो गई है, जो बहुत जल्द ही आंधी का रूप लेगी क्योंकि अब समय आ गया है, जब जनता भाजपा के कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए इंडिया गठबंधन को विजयी बनाएगी। उन्होंने एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा की भी खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी आपके विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सडक से लेकर विधानसभा तक लडाई लडी है।
सभा में एनआईटी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार में भेदभाव की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाईयों के सबका साथ सबका विकास की पोल एनआईटी क्षेत्र में खुलकर सामने आई है। आपने मुझे विधायक बनाया इससे भाजपाईयों के पेट में दर्द हुआ और क्षेत्र के साथ भेदभाव किया। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी को विश्वास दिलाया कि एनआईटी की जनता भारी बहमुत से कांग्रेस को जिताएगी। उन्होंने लोगों से दोनों हाथ उठवाकर चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह के लिए समर्थन मांगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव