फरीदाबाद: लूट की फिराक में घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा
आरोपियों से देसी कट्टा, जिंदा राउंड, लोहा सरिया व डंडा बरामद
फरीदाबाद, 19 मई (हि.स.)। लूट की फिराक में घूम रहे तीन युवकों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से देसी कट्टा व जिंदा राउंड, लोहा सरिया, डंडा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी एक दूसरे के दोस्त हैं गिरफ्तार आरोपियों में सागर,भारत और विजय का नाम शामिल है।
आरोपी सागर और आरोपी भारत नेहरू कॉलोनी डबुआ का तथा आरोपी विजय गांव समयपुर सेक्टर 58 का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम एएसआई विनोद, मुख्य सिपाही, जगदीप, सिपाही अमन, मोहित, कुलदीप सिंह रात्रि गश्त पर थी। गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गांव फरीदपुर के एरिया से काबू किया गया है।
मौके पर आरोपी भारत से देसी कट्टा में जिंदा व जिंदा राउंड, आरोपी विजय से सरिया आरोपी सागर से डंडा बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बीपीटीपी में लूट व अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपियों पर पूर्व में चोरी के 6 मुकदमे दर्ज हैं। जिन मुकदमे में आरोपी जमानत पर हैं। आरोपी देसी कट्टे को मथुरा बस स्टैंड किसी अनजान व्यक्ति से करीब 2 महीने पहले 3000 में वारदात के समय लोगों में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव