फरीदाबाद : जेल में लगाई गई लोक अदालत, दो केसों का मौके पर निपटारा
फरीदाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकीर्ति गोयल ने बुधवार को जिला जेल नीमका फरीदाबाद में लोक अदालत का भी आयोजन किया गया। यह लोक अदालत मुख्य नायक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकृति गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जेल अदालत में 14 केस रखे गए, जिनमें से दो केसों का मौके पर निपटारा किया गया, जो कि चोरी व छोटी-मोटी मारपीट से संबंधित थे। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकिृर्ती गोयल ने विचाराधीन बंदियों को कहा कि जाने-अनजाने में उनसे जो गलतियां हुई हैं, उनका सुधार करते हुए अपना समय अच्छे काम में लगाएं। इस अवसर पर जेल सुपरिंटेंडेंट हरविंदर सिंह व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सुमित पवार तथा डिफेंस काउंसिल रविंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव