फरीदाबाद: अरावली के पहाड़ में फंसे ऊंट का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया
फरीदाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। अरावली के जंगलों के बीच अनंगपुर पड़ाह पर फंसे ऊंट को गौ रक्षा व सुरक्षा संगठन लिव फॉर नेशन की फरीदाबाद व पलवल की टीमों ने शनिवार को पांच घंटे की कड़ी मशक्कत कर पहाड़ से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान सरकारी अस्पताल के डाक्टरों की टीम भी मौजूद रही।
गत दिवस अनंगपुर क्षेत्र की डैथ वैली के समीप पहाड़ पर ऊंट फंसे होने की वीडिय़ो वायरल होने के बाद गाय की रक्षा व सुरक्षा करने वाली संस्था लिव फॉर नेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कौशिक ने आज सुबह अपनी फरीदाबाद व पलवल टीम के सदस्यों व सरकारी पशु अस्पताल के डाक्टरों के साथ वीडिय़ो में दिखाई गई जगह जोकि सूरजकुण्ड-फरीदाबाद रोड़ से करीबन पांच किलोमीटर अंदर अरावली के जंगल में पहुंचे। अनिल कौशिक ने बताया कि ऊंट पिछले कई दिनों से यहां पहाड़ पर फंसा हुआ था। जिसके बाद उनकी टीमों ने करीबन पांच घंटे की कड़ी मशक्कत कर ऊंट को पहाड़ से नीचे उताकर लाए। इस टीम में करीबन 50 से अधिक सदस्य व सरकारी अस्पताल के डाक्टरों की टीम के अलावा जिन व्यक्तियों ने वीडिय़ो बनाकर वायरल की थी वह भी साथ थे।
अनिल कौशिक ने बताया कि पहाड़ से नीचे उतारने के बाद ऊंट के स्वास्थ्य की डाक्टरों ने जांच की तथा संस्था की एम्बुलैंस से ऊंट को गांव नीमका स्थित देवाश्रय अस्पताल पहुंचा। अनिल कौशिक ने बताया कि जब उन्होंने यह वीडिय़ो देखी और तुरन्त अपनी टीम के सदस्यों को तैयार किया तथा वीडिय़ो वायरल करने वाली टीम से सम्पर्क कर जगह के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। कौशिक ने कहा कि इससे पहले भी हमारी टीमें पहाड़ों में फंसी गायों व अन्य जानवरों को वहां सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाती रही है। जिससे उनकी टीम ने तुरन्त इस ऊंट को निकालने के चैंलेज को स्वीकार करते हुए यह कदम उठाया और ऊंट को सही-सलामत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा। इस दौरान डाक्टर सतपाल, भीम भारद्वाज, प्रवीण गुरूजी, कपिल, अमित प्रजापति, दीपक, हन्नी, वृन्दा, हर्षिता, ऋषि, आदेश, सुशील, अश्रु, विशेष, वरूण, कृष्ण लोहिया, दुर्गेश, संदीप सहित अन्य लिव फॉर नेशन के सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव