फरीदाबाद: युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सविता की टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी नौशाद सेक्टर-58 एरिया का रहने वाला है। आरोपी पीडिता के आस-पास ही रहता है।
आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को 25 दिसम्बर को मौके देखकर अंजाम दिया था। आरोपी ने पीडिता के घर पर वारदात को अंजाम दिया था। पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ महिला थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला थाना प्रबंधक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसआई संगीता, मुनेश और सिपाही राकेश की एक टीम नियुक्त की। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से फिरोजपुर चौक सिकरोना से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव