फरीदाबाद: बूथों को और मजबूत करने में जुट जाएं भाजपा कार्यकर्ता: कृष्णपाल गुर्जर

 


तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाने पर भाजपा नेता दीपक डागर ने दी कृष्णपाल गुर्जर को बधाई

फरीदाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर को लगातार तीसरी बार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर ने अपने साथियों के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पहुंचकर उन्हें टिकट मिलने पर बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ ‘भाजपा पार्टी जिंदाबाद’ ‘कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे और इस बार नया रिकार्ड बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ता चुनावों की तैयारी में जुट जाएं और बूथों को और मजबूत करें, क्योंकि बूथ मजबूत होगा, तभी हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को साकार कर पाएंगे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह पार्टी द्वारा दस वर्षाें के दौरान जनहित में किए गए विकास कार्याें का ब्यौरा जन-जन तक पहुंचाकर लोगों को जागरुक करने का काम करें। इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक डागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को विश्वास दिलाया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में मोदी जी के 400 पार के नारे को सार्थक करने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेगा और रही बात पृथला क्षेत्र की तो पूरी नौ विधानसभाओं में गुर्जर को सबसे ज्यादा वोटों से हम पृथला क्षेत्र से विजयी बनाकर भेजेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार कृष्णपाल गुर्जर दस लाख से अधिक वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज करके पूरे देश में नया इतिहास रचने का काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव