फरीदाबाद: बल्लभगढ़ को अब मिलेगी जाम से निजात, बनेगा रेलवे फ्लाईओवर
फरीदाबाद, 9 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व प्रदेश के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने शनिवार को बल्लभगढ़ शहर के लोगों को एक और बड़ी सौगात देते हुए करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनने वाले बल्लभगढ़ सब्जी मंडी रेलवे फ्लाईओवर का नारियल तोड़ कर शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से बल्लभगढ़ के रेलवे पुल को 7 लाइन बढ़ाया पुल बनाया जाएगा।
इस परियोजना में पुल का विस्तार चार लेन से सात लेन करने के साथ-साथ इस पुल के नीचे से कई अंडर पास भी दिए जाएंगे। इससे बल्लभगढ़ में जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा और सड़क हादसों में भी कमी आएगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार ने सड़कों के निर्माण में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
उन्होंने कहा कि शनिवार को जिस कार्य की आधारशिला रखी है, उसमें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पलवल जिला में आने वाले मित्रोल में 50 करोड़ व मुंडकटी में 30 करोड़ की लागत से अंडरपास बनाया जाएगा। उन्होंने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को भी इन कार्यों के लिए मेहनत करने पर बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। चारों तरफ रोड, पुल व अंडर पास बनाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, टिपरचंद शर्मा, गोपाल शर्मा, हर प्रसाद गौड़, राकेश गुर्जर, मुकेश डागर, लखन बैनीवाल, दयानंद यादव, कैलाश वशिष्ठ, गजेंद्र वैष्णव, अनुराग गर्ग, सुखबीर मलेरना, अनूप नागर, प्रेम खट्टर, जीतराम रावत, कार्तिक शर्मा, नीलम, अंबिका, नवीन शर्मा, कार्तिक शर्मा, अभिषेक दीक्षित सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव