फरीदाबाद: अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है संकल्प यात्रा: कृष्ण पाल गुर्जर

 


केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत

फरीदाबाद, 1 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के दर्द और पीड़ा को समझते और जानते है कि निदान कैसे होगा। आज लोग मोदी जी की गारंटी पर विश्वास रखते है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक नरेंद्र गुप्ता सोमवार को नववर्ष के दिन सेक्टर-15 के सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का गर्मजोशी से स्वागत करने के दौरान बोल रहे थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सर्वप्रथम शहरवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय रहे ऐसी कामना के साथ नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड के खूँटी में स्थित उनके ग्राम उलिहातू से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की और यह गारंटी वाली गाड़ी आगामी 25 जनवरी तक देश के हर शहर, गांव, कस्बे और बस्तियों में जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मूल उद्देश्य मोदी और मनोहर सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है उनका शत प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति को मिले। पात्र व्यक्ति जिसकी गारंटी मोदी जी ने ली है उन गारंटियों को पूरा करना भी मोदी जी की गारंटी है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 11 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में गैस के कनेक्शन दिए हैं और करोड़ों लोगों को मुफ्त में अनाज देने का काम मोदी की गारंटी वाली सरकार ने किया है। वही अपना खुद काम से रोजगार करने वाले लोगों को तीन लाख रुपये की धनराशि तक का लोन सस्ती दर पर दिया जा रहा है। चार करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा गए हैं। देश में वेंडर स्कीम के तहत रेडी फड़ी वालों को दस हजार से लेकर के 50 हजार तक का की धनराशि बिना ब्याज के दी जा रही है। आयुष्मान योजना के तहत देश में पांच लाख रुपये की धनराशि तक का सालाना इलाज गरीब परिवारों का किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम अमित मान, एमसीएफ संयुक्त आयुक्त शिखा अंतिल, सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, वजीर सिंह डागर, पंकज पूजन, रामपाल, जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप साहनी भाजपा (मंडल अध्यक्ष, नीरज चावला, मुकुल चोपड़ा, छत्तरपाल, विनोद भाटी, नीरज मित्तल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव