फरीदाबाद: मोदी जी के काम के दम पर 400 सीटों पर खिलाएंगे कमल : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद 11 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में देश में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं जिसने देश की आर्थिक तौर पर मजबूत हुआ है । देश में हर ओर मोदी जी की लहर है और जनता के आशीर्वाद एवं 10 वर्षों के काम के दम पर इस बार भाजपा 400 सीटों पर कमल खिलाएगी। कृष्णपाल गुर्जंर गुरुवार को सेक्टर-28 कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ फरीदाबाद की विधानसभाओं में होने वाली विजय संकल्प रैलियों के आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे।
बैठक में तिगांव विधायक राजेश नागर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, पार्षद अजय बैसला, जितेन्द्र यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश रेक्सवाल, पार्षद रवि भड़ाना, रवि भड़ाना जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर, महिला मोर्चा अध्यक्ष राजबाला सरधाना, अमित मिश्रा, उमेश सरपंच मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में फरीदाबाद में होने वाली रैलियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को शाम 5 बजे तिगांव विधानसभा के सेक्टर 31 स्थित दशहरा ग्राउंड में और 14 को ही शाम 5 बजे बडखल विधानसभा के एसजीएम नगर स्थित बुद्ध विहार पार्क में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया जायेगा ।
18 अप्रैल को सुबह 10 बजे पृथला विधानसभा के गद्पुरी टोल के पास विजय संकल्प रैली का आयोजन होगा और 19 अप्रैल को शाम 5 बजे एन.आई.टी विधानसभा स्थित डबुआ अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संबोधित करेंगे । 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली तिगांव विधानसभा रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और 14 को ही बडखल विधानसभा रैली को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे। इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने रैलियों के लिए आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। लोकसभा संयोजक अजय गौड़ ने बैठक में कार्यकर्ताओं से रैलियों के आयोजन के विषय में जानकारी दी और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी ।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव