फरीदाबाद: मोदी सरकार ने कड़े फैसले लेकर भारत को किया मजबूत : कृष्णपाल गुर्जर
भाजपा प्रत्याशी ने पृथला क्षेत्र के गांवों में की चुनावी सभाएं
फरीदाबाद, 9 मई (हि.स.)। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को अपने चुनावी अभियान के तहत पृथला क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क करके अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान गुर्जर ने मुजेड़ी, नवादा, बुखारपुर, दयालपुर, बहबलपुर, फतेहपुर बिल्लौच, पन्हेड़ा खुर्द, नरियाला, छांयसा, साहूपुरा खादर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। गांवों में जगह-जगह श्री गुर्जर का फूल मालाओं से स्वागत किया और ग्रामीणों ने उन्हें भारी मतों से तीसरी बार विजयी बनाकर संसद में भेजने का विश्वास दिलाया।
सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 1984 के बाद देश की जनता ने भाजपा के रुप स्पष्ट बहुमत की सरकार चुनी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने। मोदी सरकार ने कड़े फैसले लेकर न केवल देश को आगे बढ़ाया बल्कि विश्व पटल पर उसकी साख भी बढ़ाई। बहुमत की सरकार थी, तभी भारत ताकतवर देशों की सूची में 11वें से पांचवें स्थान पर आ पहुंचा और अब तीसरे स्थान पर आने की तैयारी में है वहीं 70 सालों बाद कश्मीर से धारा 370 हटी, पांच सौ सालों बाद राममंदिर का निर्माण हुआ और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई, यह सब कार्य नरेंद्र मोदी जी की बहुमत सरकार के द्वारा ही संभव हो पाया इसलिए उन्नत और विकसित भारत के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करें। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, भाजपा नेता दीपक डागर, डा. बलदेव अलावलपुर, सोहनपाल छोकर, पवन रावत मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि फरीदाबाद को विकास की दृष्टि से मजबूत बनाने में गुर्जर ने कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी इसलिए देश को नरेंद्र मोदी और फरीदाबाद को कृष्णपाल गुर्जर चाहिए। उन्होंने कृष्णपाल गुर्जर को विश्वास दिलाया कि पृथला क्षेत्र की जनता उन्हें पिछली दो बारों से भी ज्यादा वोटों से जिताकर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाने में अपना अह्म योगदान देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव