फरीदाबाद: लायक बेटे की तरह की फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की सेवा: कृष्णपाल गुर्जर
भाजपा प्रत्याशी ने गांवों में जनसंपर्क कर अपने लिए मांगा समर्थन
फरीदाबाद, 14 मई (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने मंगलवार को अपने चुनावी अभियान के तहत गांव चांदपुर, मिर्जापुर, घरोड़ा, मंझावली, चीरसी, कांवरा कलां, महावतपुर, फरीदपुर में जनसंपर्क कर सभाओं को संबोधित किया। गांवों में सभाओं के दौरान श्री गुर्जर का ग्रामीणों ने पगड़ी बांधकर स्वागत कर उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
सभाओं को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र के लोगों के आर्शीवाद और प्यार की बदौलत ही आज वह इस मुकाम पर है। उन्होंने कहा कि 2009 में जब वह तिगांव से चुनाव लड़े थे तो यहां की जनता ने उन्हें मतरुपी आर्शीवाद देकर जिताकर विधानसभा में भेजा था, अगर उस दौरान वह विधायक नहीं बनते तो शायद देश की सबसे बड़ी पंचायत में नहीं पहुंचते। श्री गुर्जर ने कहा कि हमने दस सालों में व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, तिगांव क्षेत्र की बात की जाए तो यहां नए सिरे से सडक़ों का निर्माण किया गया वहीं कालोनियों में सीवरेज लाईन व पानी इत्यादि की व्यवस्था करवाकर लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई।
मंझावली पुल पर बोलते हुए गुर्जर ने कहा कि हम किसानों की सहमति से जमीन लेते है, पहले रेट तय करते है, फिर जमीन लेते है और 300 लोगों से जमीन ली गई और जमीन लेने में हुई देरी के चलते पुल निर्माण में विलंब हुआ, लेकिन अब पुल पर रोड़ी डलनी शुरू हो गई है और एक महीने के अंदर यह पुल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि यह चुनाव देश की एकता, अखंडता तथा प्रभुत्ता का चुनाव है, इसलिए इस चुनाव में भ्रष्टाचारियों को वोट की चोट से करारा जवाब देकर देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है ताकि विकास का पहिया ऐसे ही पूरे देश में चलता रहे। इस पुल के बनने से ग्रेटर नोएडा परी चौक तक सिर्फ 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इस मौके पर सूरजपाल भूरा सरपंच, रघुराज सरपंच, हरेंद्रपाल राणा, राजेश सरपंच कौराली, ताराचंद सरपंच, विक्रम सरपंच, कमल सरपंच, खेमी सरपंच, बृजभान भाटी सरपंच, जैजू ठाकुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव