फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बना विकास की दौड़ में रखा अव्वल : कृष्णपाल गुर्जर

 


भाजपा उम्मीदवार का तीन नंबर जी ब्लाक में हुआ जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 4 मई (हि.स.)। भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि भारत देश की जनता खुशनसीब हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी के रुप में तपस्वी प्रधानमंत्री मिला है, जो दिन-रात केवल यही सोचता है कि भारत देश उन्नत और विकसित कैसे बने? जब 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो कांग्रेस ने यह सवाल उठाया था कि भला एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है, लेकिन आज दस सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में अपनी काबलियत का लोहा मनवा दिया है, आज समूचा विश्व भारत के आगे नतमस्तक है और विश्वगुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।

कृष्णपाल गुर्जर शनिवार को अपने चुनावी अभियान के तहत बडखल विधानसभा क्षेत्र के एनआईटी 3 जी ब्लाक में युवा भाजपा नेता साहिल अरोड़ा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में भारी संख्या मेें मौजूद शहर के गणमान्य लोगों ने दोनों हाथ उठाकर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का अभिवादन किया और उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाकर तीसरी बार लोकसभा में भेजने का भरोसा दिलाया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वह फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को मंदिर मानते है, जबकि यहां रहने वाले लोग उनके लिए भगवान के समान है और वह सदैव उनके सुख-दुख में शामिल होते रहे है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व विधायक चंद्र भाटिया, भाजपा नेता धर्मबीर भड़ाना, श्याम सुंदर कपूर, कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, निवर्तमान महापौर सुमन बाला, सतीश फागना, हरेंद्र भड़ाना, अमित आहुजा, अनीता शर्मा, रोहित भाटिया, जगजीत कौर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज