फरीदाबाद: दस सालों में जनता के विश्वास पर खरी उतरी मोदी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर
ब्राह्मण बाहुल्य गांव जुन्हेड़ा में हुआ भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत
फरीदाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दुनियाभर में भारत का नाम चमकाने का काम किया है। वे शनिवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण बाहुल्य गांव जुन्हेड़ा में आयोजित स्वागत समारोह में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता से जो भी वायदे किए, उन सभी वायदों को पूरा कर जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है। इसलिए आज हर वर्ग मोदी की नीतियों मेें अपनी आस्था जता रहा है और उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए लामबंद हो चुका है। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से पृथला क्षेत्र विधायक नयनपाल रावत तथा वार्ड नंबर 9 के जिला पार्षद एडवोकेट अनिल पाराशर मौजूद थे। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने कृष्णपाल गुर्जर, विधायक नयनपाल रावत सहित सभी अतिथियों को सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर एवं बड़ी माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए दोनों हाथ उठाकर उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया। कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों से आह्वान किया कि अगर वह देश-प्रदेश का समुचित विकास चाहते है तो फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार लाने का काम करें, ताकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इस देश को और उन्नति की राह पर लेकर जा सके।
इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए है और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हमेशा पृथला क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है और उनके आर्शीवाद से इस क्षेत्र का भरपूर विकास हुआ है और इसी विकास की बदौलत पृथला क्षेत्र से जनता भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में मतदान करके प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव