फरीदाबाद : अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड, चार आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने दिल्ली एनसीआर में अवैध असलाह सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मेरठ से अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को इस मामले में पुलिस द्वारा 6 आरोपियों राहुल, कपिल, हैदर अली, मोहम्मद हैदर, इरशाद तथा मुकेश उर्फ मुक्का को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साजिद, महिला आरोपी शबनम और शबनम का बेटा फरमान ,दामाद तैयब का नाम शामिल है। आरोपी शबनम ,फरमान तथा साजिद उत्तर प्रदेश मेरठ तथा तैयब मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। हाल ही में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सूरजकुंड थाना ग्रीनफिल्ड एरिया में 4 आरोपियों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 अवैध हथियार तथा 40 कारतूस बरामद किए थे।
आरोपी को सिटी बल्लभगढ़ थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें जिसने अपने साथी मुकेश के बारे में पुलिस को जानकारी दी। इसके पश्चात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश को बल्लभगढ़ से 1 देशी पिस्टल और 1 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले किसी व्यक्ति से यह असला खरीदकर लाते थे और इस असले को दिल्ली एनसीआर एरिया में सप्लाई करते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 6 अप्रैल को मेरठ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर आरोपी शबनम, फरमान तथा तैयब को मौके से गिरफ्तार कर 2 देसी कट्टे, 2 पिस्टल का पूरा तैयार शुदा सामान, 2 डम्मी रिवाल्वर, 2 ड्रिल मशीन, 1 बाक, 2 ग्राइंडर तथा काफी मात्रा में हथियार बनाने का सामान, औजार , डम्मी रिवाल्वर व डाई बरामद की गई।
इससे पहले आरोपियों के कब्जे से 11 अवैध हथियार, 66 जिंदा रौंद, 7 मैगज़ीन, 1 कार व 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी साजिद अवैध हथियार बनाने का कच्चा सामान सप्लाई करता था जिसे सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में भारी मात्रा में अवैध हथियार तथा अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव