भगौड़ा घोषित अपराधी पंजाब से गिरफ्तार

 




फरीदाबाद, 23 अप्रैल (हि.स.)। अवैध हथियार के मुकदमे में चार वर्ष पूर्व कोर्ट से भगौडा घोषित आरोपित को थाना सेक्टर-58 प्रबंधक व पुलिस चौकी सीकरी ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है। आरोपित मुस्ताक उर्फ होकुला वासी गांव धौज फरीदाबाद का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार बताया कि आरोपित के खिलाफ वर्ष 2013 में अवैध हथियार रखने के मामले में थाना सेक्टर-55 में केस दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी के बाद आरोपित जमानत पर था। इसके बाद वर्ष 2017 में कोर्ट में गैर हाजिर के कारण वारंट जारी किया गया। आरोपित लगातार फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना पर गांव खरड़ मोहाली पंजाब से फरीदाबाद के गांव धौज वासी मुस्ताक उर्फ होकुला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपित पर वर्ष 2018 में गौ तस्करी, अवैध हथियार की धाराओं के दो मुकदमे थाना सेक्टर 55 में दर्ज हैं। जिनमें भी आरोपित गिरफ्तारी के बाद जमानत पर चल रहा है। आरोपी पर वर्ष 2017 में नूंह में योजना के तहत गौ तस्करी व अवैध हथियार, हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा आरोपी पर वर्ष 2012 में जुआ का, वर्ष 2013 में लडाई-झगड़े का मुकदमा दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील