लोगों में भय बनाने के लिए खरीदा देसी कट्टा, पुलिस ने दबोचा
आरोपी के खिलाफ दर्ज है चोरी व अवैध हथियार के पांच मुकदमें
फरीदाबाद, 9 मई (हि.स.)। लोगों में भय बनाने के लिए नूंह से सात हजार रुपए में देसी कट्टा खरीदने वाले एक युवक को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उस शख्स की भी तलाश कर रही है, जिससे उक्त युवक ने देसी कट्टा खरीदा। पकड़े गए आरोपी पर थाना सूरजकुंड में चोरी व अवैध हथियार के पांच मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सद्दाम उर्फ अंदु गांव बडखल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से एसजीएम नगर एरिया सेक्टर-48 से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी कट्टे को नूहूं में किसी अंजान व्यक्ति से 7000रु में वारदात को अंजाम देते समय लोगो में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में थाना सुरजकुण्ड में चोरी व अवैध हथियार के 5 मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें आरोपी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव