फरीदाबाद: अवैध हथियार सप्लाई करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
फरीदाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को इस बाबत पत्रकार में सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राहुल, कपिल, मोहम्मद हैदर और हैदर अली का नाम शामिल है। आरोपी राहुल गांव मेवला महाराजपुर का रहने वाला है।
आरोपी कपिल ग्रीन फिल्ड कॉलोनी का तथा आरोपी मोहम्मद हैदर सेहतपुर पल्ला का और आरोपी हैदर अली बदरपुर दिल्ली का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम 19 मार्च को गश्त पर थी, उसी दौरान अपने गुप्त सूत्रों से आरोपियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्रीन फिल्ड कॉलोनी में 2 लडको को सेंट्रो गाडी सहित काबू किया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियोें से 3 देसी पिस्टल 32 बोर, 1 देशी पिस्तौल 315 बोर व कुल 30 रोंद बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को मुकदमें में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पता चला कि आरोपी अवैध हथियार को मोहम्मद हैदर पल्ला निवासी से खरीद कर लाए है। जिसको भी अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर लिया आरोपी मोहम्मद हैदर से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने 01 देशी पिस्तौल आरोपी हैदर अली को भी बेच रखी है। जिसके बाद अपराध शाखा टीम ने आरोपी हैदर अली को भी गिरफ्तार कर 1 देसी पिस्टल व 5 जिंदा रोंद बरामद हुए है। आरोपी राहुल से भी पूछताछ के दौरान 1 देशी पिस्टल व 5 जिंदा रोंद बरामद हुए है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कपिल प्रोप्रर्टी डीलर का काम करता है। आरोपी राहुल बाउंसर का काम करता है। आरोप मोहम्मद हैदर भी पहले प्रोप्रर्टी डीलर का काम पल्ला में करता था। आरोपी राहुल पर पूर्व में एक लडाई झगडे का मुकदमा, आरोपी हैदर अली पर पूर्व में लडाई-झगडे व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। मुकदमें में पूछताछ व बरामदगी के बाद आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव