फरीदाबाद में पति ने पंखे से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतारा
फरीदाबाद, 1 अप्रैल (हि.स.)। सेक्टर-14 स्थित एक मकान में एक व्यक्ति ने सो रही पत्नी पर पंखे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सेंट्रल थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सेक्टर-14 पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि सेक्टर-14 के मकान नंबर 163 के मालिक अमेरिका में रहते हैं। उन्होंने मकान की देख-रेख के लिए मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बेमितरा जिले के रहने वाले भूषण प्रसाद को दिया हुआ था। वह इसी मकान में रहकर साफ-सफाई भी करता था। यहां कई साल से रह रहे हैं। भूषण के परिवार में 45 वर्षीय पत्नी सरोजनी बाई के अलावा दो बेटे युवराज, गुलशन व बेटियां काजल व कंचन हैं।
गुलशन को छोड़ बाकी सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। युवराज अपनी पत्नी संग कहीं और रहता है। इनके पास छोटा बेटा गुलशन रहता था। सरोजनी बाई घरों में झाडू-पोंछा करती थी। लेकिन भूषण कुछ नहीं करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी हो जाती थी। रविवार रात को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद सभी सो गए। आधी रात के बाद करीब दो बजे भूषण उठा और वहां रखे हुए पंखे से पत्नी सरोजनी पर वार कर दिया। सरोजनी चिल्लाई तो उनके बेटे गुलशन की नींद खुल गई। उसने अपनी मां को खून से लथ-पथ देखा। उस समय उसका पिता वहां से भाग गया।
उसने इसकी सूचना अपने बड़े भाई युवराज को दी। वह अपनी मां सरोजनी को बादशाह खान नागरिक अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना सेक्टर-14 पुलिस चौकी में दी गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि भूषण के कमरे की छत का पंखा खराब हो गया था। इसलिए उसे उतारकर नीचे रखा हुआ था। इसी से वार किया गया था। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज