फरीदाबाद: जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चे की हुई सफल जटिल हृदय सर्जरी
फरीदाबाद, 27 जून (हि.स.)। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद की कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी टीम ने रेवाड़ी जिले से आए 45 दिन के बच्चे की आर्टेरियल स्विच (धमनी स्विच) नामक हृदय की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की है। बच्चा ट्रांसपोज़्ड धमनियों के साथ पैदा हुआ था।
अस्पताल के प्रोग्राम क्लिनिकल डायरेक्टर-पीडियाट्रिक-कार्डियोथोरेसिक सर्जरी डॉ. राजेश शर्मा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस सर्जरी के दौरान एनेस्थेटिस्ट डॉ नित्या बिसारिया, परफ्यूजन टीम का नेतृत्व सुश्री अर्चना त्रिवेदी और बिजेंद्र सिंह बाली का भी विशेष योगदान रहा। रेवाड़ी का बच्चा अपने जुड़वां भाई के साथ 1.5 किलोग्राम वजन के साथ पैदा हुआ था। जुड़वां भाई स्वस्थ पैदा हुआ जबकि यह बच्चा कमजोर और छोटा था।
जब शिशु का हृदय सामान्य रूप से काम नहीं करने के कारण ठीक से विकसित नहीं हो रहा था, तो उसे डॉ राजेश और उनकी टीम की देखरेख में लाया गया। अनुभवी चिकित्सकों ने इस स्थिति को अच्छे से संभाल लिया। दोनों बच्चे अब स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/दधिबल