फरीदाबाद: पोटेशियम पाइप फटा, किशोर के हाथ के उड़े चिथड़े

 


फरीदाबाद, 14 नवम्बर (हि.स.)। बल्लभगढ़ स्थित आर्य नगर में लोहे के पाइप में पोटेशियम भरकर फोड़ते समय पाइप के फटने से एक युवक का हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसे बादशाह खान अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। वहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बच्चे के हथेली का पूरा मांस ही विस्फोटक धमाके से फट गया। हाथ केवल मांस का लोथड़ा भर रह गया।

आर्य नगर निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उसका बेटा 17 वर्षीय उपेंद्र अपने दोस्तों के साथ पटाखे फोडऩे के लिए घर से बाहर गया था। उन्हें नहीं पता था कि वह पाइप में पोटेशियम भर कर फोड़ रहा है। पोटेशियम में ब्लास्ट के साथ ही पाइप फट गया और उपेंद्र के हाथ के भी चिथड़े उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही उसे बीके अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। फिलहाल उसका इलाज सेक्टर-21ए के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बीके में एमरजेंसी में तैनात डा. रितु शर्मा ने बताया कि घायल किशोर का हाथ पाइप में पोटेशियम भरकर फोडऩे के चलते बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गया था, उसकी सर्जरी होनी तत्काल प्रभाव से जरूरी थी, वह इमरजेंसी में समय पर नहीं आ सका, इसलिए उसे रेफर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव