फरीदाबाद: गन प्वाइंट पर लुटेरों ने की एक लाख 70 हजार की लूट

 


फरीदाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर-23 स्थित एक मकान में गुरुवार तडक़े तीन बजे दो हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर एक लाख 70 हजार रूपए की लूट की और भाग गए। बदमाश जाते समय बाहर का गेट भी लगाकर चले गए। थाना मुजेसर पुलिस ने इस बाबत शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-23 के मकान नंबर 191 में श्री कक्कड़ अपने परिवार के साथ रहते है। रात्रि तीन बजे जब वह लघुशंका के लिए उठे और जैसे ही बाथरूम की तरफ चले, तभी नकाबपोश दो व्यक्ति उनके सामने आ खड़े हुए, जिनमें से एक के हाथ में गन थी और उसने उन पर गन तान दी और बोले जो नगदी है, वह दे दो, जिस पर श्री कक्कड ने अपनी अलमारी में रखी एक लाख 70 हजार की नगदी दे दी और लुटेरे उनके घर से बैट और बाहर से कुंडी लगाकर चले गए। श्री कक्कड ने बताया कि लुटेरे ऑटो में सवार होकर आए थे और इस बाबत उन्होंने पुलिस में शिकायत दे दी है। पॉश सेक्टर में लूट की इस घटना से लोगों में भय का महौल बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव