फरीदाबाद में रिश्वत लेता जीएसटी इंस्पेक्टर एसीबी को चमका दे हुआ फरार

 


फरीदाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की फरीदाबाद टीम द्वारा दस हजार रूपए की रिश्वत के आरोप में जीएसटी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकडऩे के लिए रेड डाली, जहां से आरोपी सुरेश रिश्वत के पैसे लेकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद स्थित एसीबी पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है। इस मामले में आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी जीएसटी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मीणा द्वारा शिकायतकर्ता की फर्म के नए जीएसटी नंबर के पंजीकरण के बदले में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई और शिकायतकर्ता की निशानदेही पर आरोपी को पकडऩे के लिए रेड डाली। इस दौरान आरोपी मौके से दस हजार की रिश्वत के साथ फरार हो गया। इस मामले में आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज