देश के विकास में उद्यमियों का अहम योगदान: बंडारू दत्तात्रेय
ऑल इंडिया फोरम ऑफ एमएसएमई का प्रथम राष्ट्रीय एमएसएमई महोत्सव शुरू
फरीदाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश के विकास में उद्यमियों का अहम योगदान है। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज को भारत के साथ विश्व में पहचान बनाने के लिए सभी उद्यमी भागीदार बनें।
राज्यपाल दत्तात्रेय गुरुवार को स्थानीय मैगपाई काम्पलेक्स में ऑल इंडिया फोरम ऑफ एमएसएमई की ओर से आयोजित प्रथम राष्ट्रीय एमएसएमई महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। दत्तात्रेय ने महोत्सव में उपस्थित सभी अतिथियों, उद्यमियों एवं मीडिया कर्मियों काे कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी उद्यमियों एवं ऑल इंडिया फोरम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्यपाल दत्तात्रेय और अन्य मेहमानों ने दी प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि एक शिल्पकार से लेकर शहरी क्षेत्र में मौजूद स्टार्ट अप, स्मार्ट सॉल्यूशन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग तक आते हैं। आज एमएसएमई/ एमएसएमई के अंतर्गत न केवल मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस उद्योग आते है, अपितु व्यापार को भी इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन एवं करदाता के रूप में आपका योगदान महत्वपूर्ण है। राज्यपाल ने कहा कि एक उद्यमी का जीवन चुनौतियों से परिपूर्ण है। इन चुनौतियों के बीच आपका संयम, साहस, जोखिम एवं प्रतिदिन बदलने वाली टेक्नोलॉजी के मध्य खड़े रहना प्रेरित करने वाला है। आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था के दौर में उद्यमियों द्वारा की गई मेहनत की बदौलत जो एक अच्छा ईसीओ सिस्टम हमारे देश में उपलब्ध है। उसकी प्रशंसा पूरे देश में की जाती है। इसी के परिणाम स्वरूप है।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने एआईएफओएम के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर एवं राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस संस्था का निर्माण करके हजारों उद्यमियों को विकास का एक रास्ता दिखाया है। इसके अतिरिक्त इस राष्ट्रीय महोत्सव के दौरान सम्मानित होने वालों को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करते हैं कि जो उद्यमी आज अवार्ड नहीं ले पाये हैं। वे और अधिक मेहनत एवं अच्छा कार्य करेंगे। भविष्य में अवश्य यह अवार्ड प्राप्त करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील