फरीदाबाद : गौरक्षकों पर गौतस्करों ने की फायरिंग और पथराव, वाहन से छह गाय बरामद
फरीदाबाद, 20 दिसंबर (हि.स.)। गौतस्करों को पकड़ने गई गौरक्षक लिव फॉर नेशन की टीम पर पथराव और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बाद में गौतस्कर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया और उसमें लदी छह गायों को बरामद किया है। पुलिस ने जांच कर रही है।
एक सूचना के बाद बुधवार तड़के चार बजे गौरक्षक लिव फॉर नेशन की टीम सोहना रोड पर धौज के पास गौ तस्करों को पकड़ने के लिए गश्त कर रही थी। तभी एक महिंद्रा पिकअप वाहन को गौरक्षकों ने रोकने की कोशिश की तो वाहन सवार कुछ गौ तस्करों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इसकी सूचना गौरक्षकों ने धौज थाना पुलिस को दी।
लिव फॉर नेशन के संस्थापक अनिल कौशिक ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ वे अपनी गाड़ी और पुलिस की जिप्सी के साथ गौतस्करों की गाड़ी का पीछा किया। तस्करों की गाड़ी कई गांव से घूमकर फिर दोबारा सोहना रोड पर आ गई, लेकिन जब दोनों तरफ से पुलिस के नाके लगे देखकर वे फिर अपनी गाड़ी को आलमपुर गांव की ओर घुमा लिया। उन्होंने बताया कि पीछा करने के दौरान गौतस्करों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और पथराव भी किया। वे अपनी जान की परवाह किए बिना गौतस्करों का पीछा करते रहे। बाद में गौतस्कर बचने के लिए धौज इलाके के आलमपुर गांव में अपनी गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए।
कौशिक ने बताया कि सुबह के साढ़े चार बजे आलमपुर गांव के कुछ लोग भी लाठी डंडे लेकर गौ तस्करों की मदद में आ गए और उनका विरोध करने लगे। पीसीआर के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया। वाहन से छह जिंदा गायों को बरामद कर डबुआ स्थित गौशाला में छोड़ दिया गया है। पुलिस ने गाड़ी से एक ईंट पत्थरों से भरी क्रेट और एक जिंदा रौंद, खाली खोल सहित रस्सियां बरामद की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील