फरीदाबाद : कानून को हाथ मेें न ले गौरक्षक : शशिपाल
फरीदाबाद, 3 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस प्रशासन ने गौरक्षकों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 के प्रभारी शशिपाल ने हिस्सा लिया और गौ रक्षक दलों के सदस्यों को अपने हाथ ना लेने की हिदायत दी है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी ने फरीदाबाद के तीनों जनों के गौ रक्षक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून को अपने हाथ में न लेने की सख्त हिदायत दी। अगर गौ रक्षक दल को कोई गो तस्करी की सूचना मिलती है तो तुरंत संबंधित थाना, पुलिस चौकी व क्राइम ब्रांच टीम को सूचना दें। अगर किसी ने कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून अपने हाथ में लेने से समाज में अशांति फैल सकती है। किसी भी गैर कानूनी घटना पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज