फरीदाबाद : घर से लापता लड़की को उत्तराखंड से ढूंढा
फरीदाबाद , 30 अगस्त (हि.स.)। पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने घर से लापता नाबालिक लड़की को रूद्रपुर उतराखण्ड से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस चौकी में 22 अगस्त को परिजनों के द्वारा अपनी नाबालिक लड़की के घर से गुम होने की सूचना दी।
जिस पर मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यमों से लड़की का रूद्रपुर उतराखण्ड का पता चला। लड़की को वहां से तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। नाबालिक लड़की के लीगल एडवाइजर और सीडब्ल्यूसी में बयान कराए गए। जिसमें लड़की ने बताया कि वह अपने घर से बिना बताए घूमने के लिए निकल गई थी। नाबालिक लड़की को परिजनों के हवाले किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर