रेहड़ी चलाने वाले के बेटे ने हासिल किए 94.5 प्रतिशत अंक

 


फरीदाबाद, 15 मई (हि.स.)। ‘इरादे मजबूत हो तो हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है,’ उक्त कहावत को बदरपुर बार्डर पर चाय समोसे की रेहड़ी चलाने वाले रामकुमार के बेटे गगन ने चरितार्थ साबित कर दिया है। गगन ने 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स विद मैथ में 94.5 फीसदी अंक लेकर न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का नाम रोशन किया है। गगन की इस उपलब्धि पर जहां उसके पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे है वहीं उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। बदरपुर बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने लड्डू खिलाकर राम कुमार को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की। रामकुमार ने बताया कि उनका बेटा गगन शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज रहा है और पढ़ाई के साथ-साथ वह सुबह-शाम को रेहड़ी पर आता है और उनका हाथ भी बंटाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी वह इसी प्रकार पढ़ लिखकर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव