फरीदाबाद: एटीएम कार्ड बदल धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिन्द्र सिंह की टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन कुमार(30) है।

आरोपी पलवल के गांव बढराम का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को बल्लबगढ़ के बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर फरीदाबाद के सेक्टर-8 में रहने वाले एक रिटायर्मेंन्ट एयर फोर्स कर्मचारी से धोखाधडी कर ए.टी.एम. कार्ड बदलकर करीब 1.60 लाख हजार रूपये निकालकर धोखाधडी की वारदात को अजांम दिया। जिसका मुकदमा थाना सेक्टर-8 में दर्ज है। आरोपी पर पहले भी एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज है।

जिसमें पलवल तथा फरीदाबाद में 9 मामले दर्ज है। आरोपी अभी अदालत से जमानत पर है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी नशा करने का आदी है। नशा की पूर्ती के लिए धोखाधड़ी की वारदातों को अनजाम देता है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस 1 दिन के रिमांड पर लेकर मामले में कार्रवाई करते हुए 17000 रुपए बरामद किए गए हैं। एटीएम फ्रॉड के मामले में पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 44500 बरामद कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज