फरीदाबाद: लूट, स्नैचिंग, अवैध हथियार के मामलों में शामिल 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार

 


आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल फोन सिम कार्ड तथा 1000 नकद बरामद

फरीदाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। लूट, स्नैचिंग, अवैध हथियार के मामलों में शामिल चार शातिर अपराधियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गौरव, विवेक, नीरज तथा कृष्ण का नाम शामिल है। सभी आरोपी छायसा गांव के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी गौरव को सारण तथा आरोपी विवेक को तिगांव एरिया से अवैध हथियार के मुकदमे में गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई जिसमें पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की आरोपी गौरव यह देसी कट्टा अपने साथी आरोपी नीरज तथा आरोपी विवेक यह देसी कट्टा कृष्ण से लेकर आया था। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से जानकारी लेकर आरोपी नीरज तथा कृष्ण को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में गहनता से जांच करने पर पता चला कि आरोपी गौरव, विवेक तथा कृष्ण ने 10/11 फरवरी की रात केजीपी हाईवे पर एक ट्रक चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उससे मोबाइल फोन बटुआ तथा नकद पैसे लूट कर फरार हुए थे।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी विवेक से मामले में लूट गया मोबाइल फोन व सिम कार्ड तथा आरोपी गौरव से बटुआ में आरोपी कृष्ण से 1000 बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गौरव, विवेक तथा नीरज अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं, जिनके खिलाफ लूट, चोरी, स्नैचिंग, अवैध हथियार इत्यादि के 8 से अधिक मुकदमे दर्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव