फरीदाबाद: पांच हजार की रिश्वत सहित बिजली विभाग का एएलएम गिरफ्तार
फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की फरीदाबाद टीम द्वारा शुक्रवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की बाडरोलो सबडिवीजन में कार्यरत एएलएम राकेश तेवतिया को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई और तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की। आरोपी एएलएम राकेश तेवतिया ने शिकायतकर्ता से बिजली चोरी का जुर्माना कम करने की एवज में पांच हजार की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव