फरीदाबाद : कपड़े के वेयरहाऊस में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

 


फरीदाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। नगर के सेक्टर 37 स्थित एक कपड़े के एक वेयरहाउस में लगी भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की 15 से 20 गाड़ियाें ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया। मकान मालिक के अनुसार आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार बदरपुर बॉर्डर से पहले मेट्रो पिलर नंबर 560 के पास सेक्टर-37 स्थित हिंदुस्तान कंपाउंड के शेड को डिलाइट एग्रो प्राइवेट लिमिटेड ने किराए पर ले रखा है। सोमवार सुबह इस वेयरहाउस में आग लग गई, जिससे सारा कपड़ा जलकर राख हो गया।

कर्मचारी मुनीर के अनुसार आज सुबह दस बजे जैसे ही वह मेट्रो से सराय उतरकर वेयरहाऊस के समीप पहुंचा तो उन्होंने देखा कि गोदाम में धुएं के गुबार उठ रहे हैं और गोदाम में भयंकर आग लगी है। उन्होंने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ गोदाम के मालिक अवधेश मिश्रा को जानकारी दी। मौके पर कुछ ही देर में पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। दिल्ली निवासी कंपनी मालिक अवधेश मिश्रा ने बताया क वह विदेश से कपड़ा मंगाकर दिल्ली व एनसीआर में होलसेल में सप्लाई का काम करते हैं। आग लगने से लगभग 7 से 8 करोड़ रुपये का कपड़ा जल गया।

सराय थाने के एसएचओ बालकिशन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वह पूरे अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की 15 से 20 गाड़ियों ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा कपड़ा स्वाह हो चुका था।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुनील कुमार सक्सैना