फरीदाबाद : दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

 


फरीदाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। नगर के तिकोना पार्क के पास गुरुवार सुबह एक दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तक तक दुकान का सामान जलकर राख हो गया।

फरीदाबाद के तिकोना पार्क के आसपास के दुकानदार आज सुबह जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि एक दुकान से आग की लपटें उठ रही हैं। दुकानदारों ने तुरंत दुकान मालिक जाकिर को फोन कर उसकी दुकान में आग लगने की सूचना दी। साथ ही उन्होंने पुलिस और फायर सर्विस को भी सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाड़िय़ों ने पहुंचकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दुकानदार ज़ाकिर बताया कि किसी ने फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना दी गई है। उसकी इनवर्टर और बैटरी की दुकान है। जाकिर ने बताया कि आग से दुकान में रखा करीब आठ लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील