बंद पड़े मॉल के कबाड़ में लगी भयंकर आग
फरीदाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बदरपुर बॉर्डर एरिया के पास एक बंद मॉल में आग लग गई। आग मॉल की छत पर पड़े कबाड़ में लगी। जिसकी वजह से आसमान में काला धुंआ छा गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पुहंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार दोपहर मॉल की छत पर आग की लपटें उठ रही थी, आसमान में काला धुंआ छाया हुआ था, जिसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दरअसल, बदरपुर बॉर्डर से फरीदाबाद शहर की तरफ आने वाले रास्ते में बुल स्टाइल मॉल है, ये माल करीब दस साल से बंद पड़ा हुआ है। मॉल की छत पर लोहा सहित अन्य कबाड़ पड़ा हुआ है। दोपहर को इसी कबाड़ में आग लगी। फरीदाबाद में प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। शहर का एआईयू लेवल 300 के पार है। ऐसे में मॉल की छत पर सुलगी आग की वजह से आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया। वहां रहने वाले लोगों को भी इससे काफी परेशानी हुई। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि मॉल की छत पर आग लगी या फिर किसी शरारती तत्व ने कबाड़ में आग लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव