फरीदाबाद : ईएसआईसी डाक्टरों ने ओपीडी सेवा की बंद

 


कोलकाता में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद रोष, उच्चस्तरीय जांच की मांग

फरीदाबाद, 16 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनीं डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले को लेकर देशभर के रेजिडेंस डॉक्टर हड़ताल पर है। शुक्रवार को फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के रेसिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर हड़ताल पर बैठ गए। सभी डॉक्टरों ने अपना काम बंद कर अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए नारेबाजी की।

कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले की मजिस्ट्रेट जांच की मांग को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। वहीं फऱीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी पहले एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की थी। मंगलवार शाम को अपनी सुरक्षा के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के कैंपस से एनआईटी क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला। वहीं बुधवार को एक घण्टे की पेन-डाउन कर हड़ताल करके अपना रोष जताया। जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। आज फिर से एन.एच.-3 नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों ने सभी ओपीडी सेवा बंद करके हड़ताल पर बैठ गए। सभी डॉक्टरों का कहना है कि पहले महिला डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और कोलकत्ता के डॉक्टर के साथ जो रेप-मर्डर हुआ है, उसकी उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA