फरीदाबाद : नशे में धुत्त युवक अस्पताल की छत से कूदा, हालत गंभीर

 


फरीदाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में शनिवार देर शाम बादशाह खान सिविल अस्पताल की पहली मंजिल से एक नशे में धुत युवक ने छलांग लगा दी । गनीमत रही की छलांग लगाने के बाद उसे हल्की फुल्की चोटें आई। जिसे आनन फानन में बादशाह खान सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। छलांग लगाने वाले युवक की पहचान 30 वर्षीय बादल के रूप में हुई है। अस्पताल की मंजिल से कूदने वाले युवक के भाई शिवा ने बताया कि उसके चाचा का बीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसके चलते वह बीके अस्पताल में कई दिनों से भर्ती है। शिवा के मुताबिक वह फरीदाबाद के गाजीपुर इलाके में रहते हैं और बादल गुरुग्राम में रहता है। जहां एक निजी कंपनी में काम करता है। उनके चाचा की तबीयत कई दिनों से खराब है, इसके चलते वह बीके अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। उन्हीं को देखने के लिए बादल बादशाह खान सिविल अस्पताल में चाचा से मिलने आया था। बादल काफी नशे में था और वह चाचा की हालत को देख कर भावुक होकर पहली मंजिल से छलांग लगा दी। इस हादसे में किसी का कोई दोष नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही जांच अधिकारी राजेश मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टर से उसके बारे में बात की तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वह काफी नशे की हालत में है। लेकिन गनीमत रही कि छलांग लगाने के दौरान उसके हाथ पांव में कोई फैक्चर नहीं आया, हलकी-फुलकी चोट आई है। इसके चलते उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा