फरीदाबाद : 18 किलो चूरा डोडा पोस्त सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

 


यूपी से 40 हजार में खरीद कर लाया था आरोपी

फरीदाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद में पुलिस ने चूरा डोडा पोस्त के साथ आरोपी नशा तस्कर को काबू कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह यूपी के शाहजहांपुर जिले से 40 हजार रुपए में खरीद कर लगाया था। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंचू के नाम से हुई, जो यूपी के शहजानपुर जिले के गांव लहसना का रहने वाला है। अब संजय कॉलोनी में रह रहा है।

जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर से राजीव कॉलोनी एरिया से काबू किया है। आरोपी के पास से 18.886 किलोग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद हुई है। जिसके खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह चूरा डोडा पोस्त को यूपी से खरीद कर लाया था। जिसे बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी 2 महीने पहले ही फरीदाबाद आया था और वह मजदूरी का काम करता है। आरोपी गाडिय़ों पर कंडक्टर का काम भी करता है। जिसको पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा