फरीदाबाद: ड्राइवर की बेटी ने खेलो इंडिया यूथ बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक
फरीदाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। रोडवेज के ड्राइवर की बेटी ने तमिलनाडु चेन्नई में खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। बल्लभगढ़ के साहुपुरा की रहने वाली डिंपल बल्लभगढ़ के सैनिक स्कूल में पढऩे वाली 12वीं कक्षा की छात्रा डिंपल ने 48 किलो भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले वह इसी कैटेगरी में सीबीएसई खेलों में गोल्ड हासिल कर चुकी है।
तमिलनाडु चेन्नई में खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतकर वापस लौटी छात्र डिंपल ने स्कूल पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल रेनू आर्य ने छात्रा और उसकी मां निर्मला का सम्मान किया। डिंपल ने बताया कि वह सैनिक स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है और 48 किलो भार वर्ग में उसने बॉक्सिंग में कांस्य पदक हासिल किया है। छात्रा ने बताया कि स्कूल प्रशासन की तरफ से पढ़ाई और गेम में उसकी बहुत मदद की गई। डिंपल ने कहा कि अब उसका मकसद इंटरनेशनल खेलों में गोल्ड जीतना है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं डिंपल की मां ने निर्मला ने बताया कि उनकी बेटी ने उनका बहुत नाम रोशन किया है और उन्हें उम्मीद है आगे चलकर वह और मेहनत करेगी और गोल्ड जीतेगी।
उन्होंने बताया कि डिंपल के पिता हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर हैं वही डिंपल बहुत मेहनती है और सुबह 4 बजे उठकर मेहनत करती है हमें उसकी कामयाबी पर गर्व है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ने बात करते हुए बताया कि डिंपल उनके स्कूल की बहुत ही होनहार छात्रा है। वह 12वीं कक्षा में आट्र्स की विद्यार्थी है। कई सालों से कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई खेलों में डिंपल ने गोल्ड हासिल किया था। अब खेलो इंडिया गेम में नेशनल स्तर पर खेलते हुए कास्य पदक हासिल किया है। हम सभी उसका हौसला बढ़ा रहे हैं और हमें खुशी है। आने वाले समय में वह और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव