फरीदाबाद: सरकारी डाक्टर रहे हड़ताल पर, मरीजों को हुई परेशानी

 


फरीदाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार को सरकारी अस्पतालों में डाक्टर हड़ताल पर रहे। बीके अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों और तीमारदारों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इमरजेंसी को छोडक़र ओपीडी में कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं था। ऐसे में मरीजों को निराश होकर बिना इलाज के ही लौटना पड़ा।

सीनियर मेडिकल ऑफिसर मानसिंह ने बताया कि उनकी मांगों पर सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, मजबूरन डाक्टरों को हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ा। डाक्टरों के लिए विशेष कैडर को गठन, एसएमओ की सीधी भर्ती पर तुरंत रोक, पीजी के लिए करोड़ रूपए की राशि बोनस 50 लाख किए जाने, एसीपी लगाने आदि की मांग पुरानी है क्योंकि दिल्ली-बिहार जैसे अन्य राज्यों में एसीपी मिल रही है, लेकिन हरियाणा में नहीं है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो घण्टे की पेन डाऊन सांकेतिक हड़ताल से मरीज को दिक्कत का सामना करना पड़ा। उनकी इन मांगों को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के डाक्टर द्वारा बनाई गई स्टेट कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया था, आज डाक्टरों ने ओपीडी बंद कर हड़ताल की। अगर आज भी कोई निर्णय नहीं हुआ तो स्टेट कमेटी जो निर्णय लेगी, उसके तहत अगला कदम रखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव